आष्टा की आस्था के उत्सव ‘‘आष्टा उत्सव’’ में बिखरे कला और संस्कृति के रंग

जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप एवं केयर हॉिंस्पटल के संयुक्त तत्वाधान में अगले सत्र से प्रारंभ हो रहे डीपीडब्ल्यूएस स्कूल, बजाज फायनेन्स, जयश्री ज्वेलर्स एवं लिंक वाशिंग पाउडर के सौजन्य से नगर में दो दिवसीय उत्सव मेला ‘‘आष्टा उत्सव’’ नाम से आयोजित किया गया जो पूरे नगर में आकर्षण का केन्द्र रहा। 
उत्सव मेले का शुभारंभ भगवान गजानन के समक्ष दीप प्रज्वलन करके एवं फीता काटकर क्षेत्र के विधायक रंजीत सिंह गुणवान और नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार द्वारा किया गया साथ ही इछावर के विधायक शैलेन्द्र पटेल, समाजसेवी अनोखीलाल खण्डेलवाल, जैन श्वेताम्बर समाज के अध्यक्ष पारसमल सिंघवी एवं नगर के संस्कृति पुरूष श्रीराम श्रीवादी ने भी अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज कराई। इस उत्सव मेले में स्थानीय कलाकारो के ंअतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर के कलाकारो नें भी अपनी मनमोहक नृत्य-संगीत की प्रस्तुतियो से सबका मन मोह लिया और नन्हें-मुन्ने बच्चो के किड्स फैशन शो में जब बच्चो नें अपनी स्वाभाविक मासूमियत के साथ फैशन के रंग बिखेरे तो सभी वाह-वाह कर उठे। मेले में सामूहिक रूप से नृत्य-संगीत के साथ करवा चौथ मनाने की भी व्यवस्था की गई थी, इस नये विचार की सभी नें सराहना की। सांस्कृतिक उत्सव के अतिरिक्त यहां नगर के प्रसिद्ध व्यापारियो द्वारा आटोमोबाइल के साथ विभिन्न सजावट की वस्तुओ, ड्रेस मटेरियल, फैशन एसेसरीज, मनोरंजक गेम्स के साथ विभिन्न लजीज व्यंजनो के भी स्टॉल लगाये गये थे जिन पर जमकर खरीददारी हुई और नगरवासियो नें विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनो का आनंद भी उठाया। रंजीत सिंह गुणवान और कैलाश परमार नें अपने उद्बोधन में इस अनूठे आयोजन के लिये आयोजन समिति को बधाई दी और सुंदर प्रबंधन की तारीफ की और कहा कि ‘‘भारतीय उत्सवप्रेमी होते हैं और जब उत्सव इस प्रकार सामूहिक रूप से मनाया जाता है तो उसका आनंद चार गुना हो जाता है तथा हमारी एकता भी इससे परिलक्षित होती है।’’ इस उत्सव में प्रस्तुति देने वाले सभी विजेता प्रतिभागियो को आयोजन समिति तथा स्पांसर द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा मेले का आनंद लेने वाले नगरवासियो के लिये लक्की ड्रॉ में दो मिक्सर जूसर भी प्रदान किये गये जिसकी विजेता कु. निदा और कु. कनक चंद्रवंशी रही। आयोजन समिति में केयर हास्पिटल से डॉ. अर्चना सोनी, राहत अली अल्फा पैथोलॉजी, किरण रांका एवं दीपेश सिंगी का विशेष सहयोग रहा जबकि जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप की ओर से कार्यकारिणी में संरक्षक पवन सुराणा अध्यक्ष अभिषेक सुराना, डॉ. दीपा सुराना, सचिव मनीष चौरड़िया, विजय खण्डेलवाल, राहुल चतरमुथा, निलेश सुराना, कवि अतुल जैन सुराणा एवं कुलदीप कोचर शामिल थे जिनके अथक प्रयासो से इस उत्सव को मूर्त रूप प्रदान किया जा सका।

Source : अतुल जैन सुराणा

12 + 6 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]